सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Liver health: ऐसे 5 खाद्य पदार्थ,जिनसे आपका लिवर हेल्दी और मजबूत(Liver health: 5 foods that will make your liver healthy and strong)

ये 5 चीजें कमजोर लिवर को मजबूत बनाती हैं जिनसे आपका लिवर हेल्दी और मजबूत बनेगा.

Liver health:एक स्वस्थ्य शरीर के लिए लिवर का स्वस्थ्य होना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, जो शरीर में खाना पचाने में अहम भूमिका निभाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जब लिवर ठीक से काम कर रहा होता है तो इससे आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ती है. लिवर में अगर थोड़ी-सी भी कमी हो जाए या फिर यह कमजोर पड़ जाए तो शरीर के कई कार्य रुक जाएंगे, जो गंभीर बीमारियां भी उत्पन्न कर सकते हैं. 

लीवर का कार्य(Liver function):-


लिवर हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग है. यह शरीर में भोजन पचाने से लेकर पित्त बनाने तक का काम करता है. लिवर शरीर को संक्रमण से लड़ने, ब्लड शुगर को कंट्रोल करने, शरीर से विषैले पदार्थो को निकालने, फैट को कम करने और कार्बोहाइड्रेट को स्टोर करने से लेकर प्रोटीन बनाने में मदद करता है. डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि लिवर पोषक तत्वों के संचयन में भी मदद करता है, साथ ही ब्लड को क्लीन करने का काम भी करता है. ऐसे में लिवर को स्वस्थ रखना सबसे जरूरी है. लिवर के लिए कुछ हेल्दी फल होते हैं, जिनका सेवन जरूर करना चाहिए. 


ये चीजें लिवर को मजबूत बनाती हैं 


1.नींबू का सेवन करें:-



• नींबू लिवर के लिए बेहद जरूरी माना जाता है

• नींबू खीने से लिवर साफ और स्वस्थ रहता है. 

• नींबू में पाया जाने वाला डी-लिमोनेने नामक तत्व लिवर की कोशिकाओं को एक्टिव करता है, जिससे लिवर साफ होता है. 

• नींबू लिवर के जरिए खनिज के अवशोषण को भी बढ़ाता है. 

• अगर आप रोज नींबू-पानी पीते हैं तो आपके लिवर को जबरदस्त फायदा मिलेगा.  

2. पपीता का सेवन करें:-



•लिवर के लिए पपीता बेहद लाभाकारी है. आप इसका जूस पी सकते हैं

•पपीता लिवर को डिटॉक्सिफाई करने में भी सक्रिय रूप से कार्य करता है

•आप हफ्ते में पपीते का सेवन कम से कम 2 बार जरूर कर सकते हैं

•लिवर को मजबूत बनाने के लिए भी पपीता काफी कारगर साबित हो सकता है. 


3.हल्दी भी फायदेमंद:-



• लिवर को साफ करने के लिए हल्दी को भी काफी अच्छा माना जाता है. 

• हल्दी से लिवर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद मिलती है. 

• हल्दी वसा को पचाने में भी मदद करता है. 

• आप 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर को एक गिलास पानी में मिला लें. 

• अब इस पानी को उबाल लें और पी लें


4.लहसुन का सेवन करें:-




• लिवर को स्वस्थ रखने के लिए आप लहसुन खा सकते हैं. 

• लहसुन खाने से लिवर में मौजूद एंजाइम्स एक्टिव हो जाते हैं.

• लहसुन का सेवन करने से लिवर साफ करने में मदद होती है. 

• लहसुन खाने से लिवर की भी ताकत बढ़ती है.  


5. ग्रीन टी पीना जरूरी:-



•ग्रीन टी पीने से शरीर में जमा फैट और विषाक्त पदार्थों बाहर निकल जाते हैं. 

•ग्रीन टी हानिकारक प्रभावों से लिवर की रक्षा करने का काम करती है.

•जो लोग नियमित रूप से ग्रीन टी पीते हैं, उनका लिवर ज्यादा स्वस्थ रहता है.

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Healthy lifestyle 😷 🙏के साथ।


Translate To English Language:-


These 5 things make a weak liver strong, which will make your liver healthy and strong.

 Liver health: Liver health is very important for a healthy body, because it is one of the most important organs of our body, which plays an important role in digesting food in the body. Health experts say that when the liver is functioning properly, it also increases your immunity. If there is a slight deficiency in the liver or it becomes weak, then many functions of the body will stop, which can also cause serious diseases.

 Liver function:-


 Liver is the most important part of our body. It works in the body from digesting food to making bile. The liver helps the body fight infections, control blood sugar, remove toxins from the body, reduce fat and store carbohydrates, and make proteins. Diet expert Dr. Ranjana Singh says that the liver also helps in the accumulation of nutrients, as well as cleans the blood. In such a situation, it is most important to keep the liver healthy. There are some healthy fruits for the liver, which must be consumed.


 These things make the liver strong


 1. Consume lemon:-



 • Lemon is considered very important for the liver

 • By eating lemon, the liver remains clean and healthy.

 • An element called D-limonene found in lemon activates the liver cells, which cleans the liver.

 • Lemon also enhances the absorption of minerals through the liver.

 • If you drink lemon-water every day, then your liver will get tremendous benefits.

 2. Consume Papaya:-



 • Papaya is very beneficial for the liver. you can drink its juice

 • Papaya also actively acts in detoxifying the liver

 • You can definitely consume papaya at least 2 times a week.

 • Papaya can also prove to be very effective for making the liver strong.

 3.Turmeric is also beneficial:-



 • Turmeric is also considered very good to clean the liver.

 • Turmeric helps in detoxifying the liver.

 • Turmeric also helps in digesting fats.

 • You mix 1/4 teaspoon turmeric powder in a glass of water.

 • Now boil this water and drink it.


 4. Eat Garlic:-



 • You can eat garlic to keep the liver healthy.

 • Enzymes present in the liver are activated by eating garlic.

 • Consuming garlic helps in cleaning the liver.

 • Eating garlic also increases the strength of the liver.


 5. It is important to drink green tea:-



 • Drinking green tea flushes out the fat and toxins stored in the body.

 •Green tea works to protect the liver from harmful effects.

 • People who regularly drink green tea, their liver remains more healthy.

If you liked this article, then do share it and stay connected with your own website Healthy lifestyle 😷 🙏 to read other similar articles.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विटामिन बी 12 की कमी को पूरा इस तरह करें,शाकाहारी लोग(Complete the deficiency of vitamin B12 in this way, vegetarian people)

विटामिन बी12(Vitamin B12) . यह विटामिन हमारे रेड ब्लड सेल्स (Red blood cells) के निर्माण के लिए बहुत आवश्यक है. यह अक्सर नॉन्वेजिटेरियन (Non-vegetarian) फूड आइटम्स में पाया जाता हैं और इसके कारण शाकाहारी (Vegetarians) लोगों में काफी हद तक इसकी कमी पाई गई हैं. तो अगर आप शाकाहारी हैं और वीटामिन बी12 की कमी से चिंतित हैं, तो हम आपको बताएंगे विटामिन बी12 से भरपूर वो 5 वेजिटेरियन फूड आइटम्स (Vegetarian food items) जिसका सेवन आप कर सकते हैं. डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products) : - सबसे पहले, यह पाया गया है की 250 ml दूध में vitamin B12 लगभग 1.2 - 2.4 तक शामिल होते हैं. इसलिए आप ध्यान रखे कि आप दूध और दूध से बने फूड आइटम्स जैसे मखन, पनीर, दही और चीज (Cheese) का सेवन जरूर करे. फोर्टीफाइड सीरियल्स (Fortified Cereals):- ऐसे काफी सारे फूड्स हैं जिनमे कुछ मात्रा में बी12 मिलाया जाता हैं. उनमें से एक हैं, आपके ब्रेकफास्ट (Breakfast Cereals) सीरियल्स, तो अगर आप शाकाहारी हैं और अगर आपमें विटामिन बी12 की कमी है तो आप सीरियल्स को अपने नाश्ते में शामिल कर सकते है. सोय...

भरपूर vitamin-k मिलेगा इन फूड्स से, दिल और हड्डियां होगी स्वस्थ(These foods will get plenty of vitamin K, heart and bones will be healthy)

संपूर्ण सेहत के लिए vitamin-K का सेवन बहुत जरूरी है। जानिए कौन-से फूड्स से प्राप्त कर सकते हैं vitamin-K ? हमा रे शरीर के लिए हर विटामिन जरूरी होता है। इसी तरह विटामिन-के हमारी हड्डियों की मजबूती और दिल के स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आपके शरीर में इस विटामिन की कमी हो जाती है, तो हड्डियों के कमजोर होने का खतरा बन जाता है। लेकिन आप कुछ फू्ड्स का सेवन करके इस विटामिन की कमी को दूर कर सकते हैं। आइए विटामिन-के से भरपूर फूड्स के बारे में जान लेते हैं। 1.हरी मटर मटर का सेवन स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत को भी फायदा पहुंचाता है। 100 ग्राम हरी मटर से करीब 26 एमसीजी विटामिन-के मिल सकता है। इसलिए अपने आहार में इसे शामिल करना न भूलें। 2. अनार अनार खाना किसे पसंद नहीं है। यह आपके शरीर में खून की मात्रा सुधारने में भी मदद कर सकता है। इसके अलावा 100 ग्राम अनार में करीब 16 एमसीजी विटामिन-के मौजूद होता है। 3.एवोकाडो अगर एवोकाडो में मौजूद विटामिन-के की बात करें, तो आपको इसकी 100 ग्राम मात्रा में करीब 21 एमसीजी विटामिन-के मिलेगा। जो कि ...

ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस का हमला, जाने शरीर को कैसे करता है संक्रमित (White fungus attacks after black fungus, how does the body get infected)?

सफेद कवक के लक्षण(Symptoms of white fungus): मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे थे लेकिन उनको कोरोना था ही नहीं. उनके सभी टेस्ट नेगेटिव थे. टेस्ट करवाने पर इस बात का खुलासा हुआ कि वे व्हाइट फंगस से संक्रमित हैं. बिहार(पटना ): कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच बिहार में इन दिनों ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामलों में तेजी देखी जा रही है. इस बीच अब व्हाइट फंगस (Four White Fungus Cases In Patna) के मामले मिलने से भी हड़कंप मचा गया है. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में व्हाइट फंगस (White Fungus) के चार मरीज सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों में पटना के एक फेमस स्पेशलिस्ट भी शामिल हैं. ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है व्हाइट फंगस(White fungus is more dangerous than black fungus): यह बीमारी ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक (More Dangerous Than Black Fungus) बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि व्हाइट फंगस से भी कोरोना की तरह फेफड़े संक्रमित होते हैं. वहीं शरीर के दूसरे अंग जैसे नाखून, स्किन, पेट, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स और मुंह के अंदर भी संक्रमण फैल सक...