सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

घी के साथ दूध को लेने फायदे(Benefits of consuming milk with ghee)

प्रतिदिन दूध में 1 चम्मच घी मिलाकर पीने के लाभकारी फायदे (Beneficial benefits of mixing 1 teaspoon of ghee in milk daily):

दूध को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. दूध कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. घी मिला दूध पीने से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है.

दूध और घी(Milk and Ghee): 


घी एंटीऑक्सिडेंट के साथ ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल खूबियों से भरपूर होता है.

Highlights


1.शुद्ध देसी घी को सुपरफूड भी माना जाता है.

2.दूध में घी मिलाकर पीने से हड्डियां मजबूत बनती हैं.

3.दूध कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है


घी के साथ दूध पीने के फायदे(Benefits Of Drinking Milk With Ghee): 

दूध को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. दूध कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. दूध के सेवन से हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है. लेकिन जब बात घी की आती है तो ये भी गुणों में कम नहीं है. गाय के शुद्ध देसी घी को सुपरफूड भी माना जाता है क्योंकि यह एंटीऑक्सिडेंट के साथ ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल खूबियों से भरपूर होता है. बहुत से लोग घी को सिर्फ इसलिए नहीं खाते कि घी से मोटापा बढ़ता है. लेकिन ऐसा नहीं है घी का सीमित मात्रा में सेवन करने से सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं. आज हम आपको घी और दूध के फायदों के बारे में बता रहे हैं. आपने अक्सर दूध और हल्दी के फायदों के बारे में सुना होगा. लेकिन दूध और घी को मिलाकर पीने के फायदे जान हैरान हो जाएंगे. घी मिला दूध पीने से थकान को दूर किया जा सकता है. इतना ही नहीं जिन लोगों को नींद न आने की समस्या है उनके लिए इस दूध का सेवन करना काफी फायदेमंद हो सकता है.

  

घी मिला दूध पीने के फायदेः (Health Benefits Of Drinking Milk With Ghee):

1. हड्डियों(Bones):

अगर आपको अक्सर हड्डियों या जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है तो आप दूध में घी मिलाकर पिएं. ये जोड़ों में लुब्रिकेशन का काम करता है जिससे सूजन और जलन की समस्या को भी कम किया जा सकता है. 


2. नींद (Sleep):

जिन लोगों को नींद ना आने की समस्या है उन्हें रात में गर्म दूध में घी मिलाकर पीना चाहिए. ये अच्छी नींद दिलाने में मददगार हो सकता है. घी मिला दूध पीने से अनिद्रा यानी नींद न आने की समस्या को दूर किया जा सकता है.



जिन लोगों को नींद ना आने की समस्या है उन्हें रात में गर्म दूध में घी मिलाकर पीना चाहिए.


3. प्रेगनेंसी(Pregnancy):

गर्भवती महिलाओं के लिए भी दूध पीना काफी फायदेमंद माना जाता है. दूध में घी मिलाकर पीने से गर्भ में पल रहे बच्चे की हड्डियां मजबूत बनती हैं और उनका दिमाग भी तेज होता है. ये मां और बच्चे दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है.


4. स्टैमिना(Stamina):

दूध में घी मिलाकर पीने से शरीर की कमजोरी दूर होती है और फिजिकल एक्टिविटी करने के लिए शरीर को जरूरी ताकत भी मिलती है. दूध में घी मिलाकर पीने से शरीर की कमजोरी को दूर किया जा सकता है.

        अस्वीकरण (Disclaimer):

 सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Healthy lifestyle 😷 🙏के साथ।


Translate To English

Beneficial benefits of mixing 1 teaspoon of ghee in milk daily


 Milk is considered very beneficial for health. Milk is considered a good source of calcium. The body can be saved from many health problems by drinking milk mixed with ghee.

 Milk and Ghee:

 Ghee is rich in antioxidant as well as antibacterial and antifungal properties.


 Highlights


 1. Pure desi ghee is also considered as superfood.
 2. Drinking mixed with milk in milk makes bones strong.

 3. Milk is considered a good source of calcium


 Benefits of Drinking Milk With Ghee :


 Milk is considered very beneficial for health. Milk is considered a good source of calcium. Bones can be strengthened by the consumption of milk. But when it comes to ghee, it is also not low in quality. Pure desi ghee of cow is also considered as superfood as it is full of antioxidant as well as antibacterial and antifungal properties. Many people do not eat ghee simply because ghee increases obesity. But it is not the case that consuming a limited amount of ghee can bring many benefits to health. Today we are telling you about the benefits of ghee and milk. You will often hear about the benefits of milk and turmeric. But the benefits of drinking milk and ghee mixed together will surprise you. Tiredness can be removed by drinking milk mixed with ghee. Not only this, for those people who have problems sleeping, it can be very beneficial for them to consume this milk.

  

 Benefits of Drinking Milk Found: (Health Benefits Of Drinking Milk With Ghee):


 1. Bones:


 If you often have problems with bones or joints, then drink ghee mixed with milk. It acts as lubrication in the joints, so that the problem of swelling and burning can also be reduced.


 2. Sleep:


 People who have problems sleeping, should drink ghee in hot milk at night. This can be helpful in getting good sleep. Insomnia, the problem of insomnia can be overcome by drinking milk mixed with ghee.



 People who have problems sleeping, should drink ghee in hot milk at night.


 3. Pregnancy:


 Drinking milk is considered very beneficial for pregnant women too. Drinking mixed with ghee in milk makes the bones of a child growing in the womb stronger and their brain is also sharper. This can be beneficial for both mother and child.


 4. Stamina:


 Drinking mixed ghee in milk removes the weakness of the body and also gives the body the necessary strength to perform physical activity. The weakness of the body can be overcome by drinking ghee in milk.


  Disclaimer⚠️:

This material, including advice, provides general information only. It is not a substitute for qualified medical opinion by any means. Always consult a specialist or your doctor for more information.

 If you liked this article, then do share it and stay connected with your website Healthy lifestyle 😷🙏 to read other similar articles.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Mint Benefits

अस्थमा से लेकर हैजा तक कई समस्याओं के लिए रामबाण है पुदीना !  Mint Benefits : पुदीने का सेवन करने से शरीर ठंडा और मन शांत रहता है. पुदीने में कई सारे पोषक तत्व होते हैं. पुदीने में मेंथोल, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, मैंगनीज, विटामिन सी, विटामिन-ए, रिबोफ्लेविन, आयरन, वसा और कॉपर आदि पोषक तत्व होते हैं. पुदीने की तासीर ठंडी होती है. गर्मियों में पुदीने की चटनी का सेवन अधिक किया जाता है. पुदीने का सेवन करने से शरीर ठंडा और मन शांत रहता है. पुदीने में कई सारे पोषक तत्व होते हैं. पुदीने में मेंथोल, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, मैंगनीज, विटामिन सी, विटामिन-ए, रिबोफ्लेविन, आयरन, वसा और कॉपर आदि पोषक तत्व होते हैं. इसके अलावा इसमें एंटीवायरल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. ये कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने का काम करता है. पेट की समस्या दूर करने के लिए - पेट के रोग के लिए आप एक चम्मच शहद और एक चम्मच पुदीने के रस और गुनगुने पानी मिलाकर पी सकते हैं. इससे पेट को काफी आराम मिलता है. बदहजमी और पेट दर्द के लिए आप पुदीने को उबालकर शहद मिलाकर इसका सेवन कर सकते...

क्या आप जानते हैं इन फूड्स के बारे में जो कभी एक्सपायर नहीं होते हैं (Do you know about these foods that never expire)

घर में इस्ते माल की जाने वाली कुछ सामग्रियां काफी लम्बे समय तक बिना खराब हुए स्टोर की जा सकती हैं। आइए जानें उन सामग्रियों के बारे में।  कुछ सा मग्रियां 3 महीने, तो कुछ 12 महीने और कुछ 24 महीनों में खराब होने लगती हैं और इनका इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो जाता है। कुछ ऐसी भी सामग्रियां हैं जो कभी खराब नहीं होती हैं या फिर यूं कहा जाए कि काफी लंबे समय तक खराब न होकर अपने पोषण को कायम रखती हैं ? अगर आप उन सामग्रियों के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इस लेख में इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। सफेद चावल (White rice) - आमतौर पर ब्राउन राइस अपने ऑयली कंटेंट की वजह से लगभग 6 महीने में खराब होने लगता है लेकिन सफेद चावल को अनिश्चित काल तक स्टोर करके रखा जा सकता है। एक शोध में पाया गया है कि जब 40 डिग्री फ़ारेनहाइट से नीचे के तापमान में ऑक्सीजन मुक्त कंटेनरों में सफ़ेद चावल को संग्रहीत किया जाता है, तो सफेदचावल लगभग(almost) 30 वर्षों तक अपनी पोषक सामग्री और स्वाद को बनाए रह सकता है।        शहद (Honey) -  शहद को एक ऐस...