हल्दी को पानी में मिलाकर पीने से फायदे, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक(Benefits of drinking turmeric mixed with water, helps in increasing immunity)
इसमें प्राकृतिक रूप से एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं। जो कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित हुआ। आज हम आपको हल्दी को पानी में मिलाकर पीने से क्या फायदे होते हैं ये बताएंगे।
कोरोना काल में हल्दी का इस्तेमाल ना केवल खाने में रंगत लाने के लिए किया गया बल्कि दूध में डालकर भी खूब पिया गया।
लिवर को संक्रमण से बचाने में(protect the liver from infection):-
हल्दी का पानी टॉक्सिस लिवर सेल्स को फिर से ठीक करता है। हल्दी और पानी में मिले हुए गुण लिवर को संक्रमण से बचाने का काम करते हैं।
सूजन और जोड़ों में होने वाले दर्द में असरदार(Effective in inflammation and joint pain):-
हल्दी कई औषधीय गुणों से युक्त होती है। हल्दी में पाया जाने वाला कुर्कुमिन तत्व सूजन और जोड़ों में होने वाले दर्द में असरदार है। इसलिए रोज सुबह एक चुटकी हल्दी को पानी में डालकर जरूर पिएं।
डाइजेशन में मददगार(Aids in digestion):-
हल्दी का पानी डाइजेशन में बढ़िया रहता है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटी इंफ्लेमेटी तत्व पाए जाते हैं। ये सेहत के लिए फायदेमंद होता है।
वजन घटाने में असरदार(Effective in weight loss):-
अगर किसी को मोटापे की समस्या से निजात पाना है तो हल्दी के पानी को डाइट में शामिल करें। ये शरीर में आसानी से घुल जाता है जो कि फैट बढ़ाने वाले टिश्यू को बनने से रोकता है।
हार्ट अटैक की संभावना को कम करना(reduce the chance of heart attack):-
ज्यादातर लोग हार्ट की परेशानी से ग्रसित हैं। ऐसे में हल्दी वाले पानी को पीना आपके लिए लाभदायक होगा। जिन लोगों को हार्ट की समस्या होती है उन्हें हल्दी वाले पानी को जरूर पीना चाहिए। ये खून को गाढ़ा होने से बचाती है जिससे हार्ट अटैक की संभावना कम होती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Healthy lifestyle 😷 🙏के साथ।
Translate To English:-
It is naturally rich in anti-inflammatory and anti-oxidants. Which proved effective in increasing immunity. Today we will tell you what are the benefits of drinking turmeric mixed with water.
During the Corona period, turmeric was not only used to add color to food, but it was also drunk a lot by adding it to milk.
In protecting the liver from infection:-
Turmeric water regenerates toxic liver cells. The properties mixed in turmeric and water work to protect the liver from infection.
Effective in inflammation and joint pain:-
Turmeric has many medicinal properties. The curcumin element found in turmeric is effective in inflammation and joint pain. Therefore, drink a pinch of turmeric in water every morning and drink it.
Aids in digestion:-
Turmeric water is good in digestion. Anti-oxidants, anti-inflammatory elements are found in it. This is beneficial for health.
Effective in weight loss:-
If someone wants to get rid of the problem of obesity, then include turmeric water in the diet. It dissolves easily in the body, which prevents the formation of fat-producing tissue.
Reduce the chance of heart attack:-
Most of the people are suffering from heart problems. In such a situation, drinking turmeric water will be beneficial for you. People who have heart problems must drink turmeric water. It prevents the blood from thickening, which reduces the chances of heart attack.
If you liked this article, then do share it and stay connected with your own website Healthy lifestyle 😷🙏 to read more similar articles.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
You can clear your doubts by writing a message