सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस का हमला, जाने शरीर को कैसे करता है संक्रमित (White fungus attacks after black fungus, how does the body get infected)?

सफेद कवक के लक्षण(Symptoms of white fungus):

मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे थे लेकिन उनको कोरोना था ही नहीं. उनके सभी टेस्ट नेगेटिव थे. टेस्ट करवाने पर इस बात का खुलासा हुआ कि वे व्हाइट फंगस से संक्रमित हैं.
बिहार(पटना): कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच बिहार में इन दिनों ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामलों में तेजी देखी जा रही है. इस बीच अब व्हाइट फंगस (Four White Fungus Cases In Patna) के मामले मिलने से भी हड़कंप मचा गया है. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में व्हाइट फंगस (White Fungus) के चार मरीज सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों में पटना के एक फेमस स्पेशलिस्ट भी शामिल हैं.


ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है व्हाइट फंगस(White fungus is more dangerous than black fungus):

यह बीमारी ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक (More Dangerous Than Black Fungus) बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि व्हाइट फंगस से भी कोरोना की तरह फेफड़े संक्रमित होते हैं. वहीं शरीर के दूसरे अंग जैसे नाखून, स्किन, पेट, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स और मुंह के अंदर भी संक्रमण फैल सकता है.

यहां पर सामने आया व्हाइट फंगस के मामले(White fungus cases surfaced here)

पटना में अब तक व्हाइट फंगस के चार मरीज (White Fungus Four Patients) सामने आ चुके हैं. PMCH के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर एसएन सिंह ने यह जानकारी दी है.

ऐसे चला मरीजों के व्हाइट फंगस से संक्रमित होने का पता(This is how patients found infected with white fungus)

चार मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिखे(Four patients showed corona-like symptoms) थे लेकिन उनको कोरोना था ही नहीं. उनके सभी टेस्ट नेगेटिव थे. टेस्ट करवाने पर इस बात का खुलासा हुआ कि वे व्हाइट फंगस से संक्रमित हैं.


हालांकि राहत की बात ये है कि एंटी फंगल दवा देने से ही चारों मरीज ठीक हो गए. डॉक्टर्स के मुताबिक, व्हाइट फंगस से भी फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं. HRCT करवाने पर कोरोना जैसा ही संक्रमण दिखाई देता है.

डॉक्टर्स का कहना है कि अगर एचआरसीटी में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो व्हाइट फंगस का पता लगाने के लिए बलगम कल्चर की जांच जरूरी है. उन्होंने बताया कि व्हाइट फंगस का कारण भी ब्लैक फंगस की तरह की इम्युनिटी कम होना ही है. उन लोगों में इसका खतरा ज्यादा रहता है जो डायबिटीज के मरीज हैं. या फिर लंबे समय तक स्टेरॉयड दवाएं ले रहे हैं.

 एचआर सीटी(HRCT)?


सीटी स्कैन से संक्रमण के स्तर का चलता है पता (CT scan shows the level of infection) :-

सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि जिन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ है, सीटी स्कैन उनके लिए बेहद प्रभावी है। इससे लंग्स में संक्रमण की वास्तविक स्थिति का पता चलता है।

क्या है एचआर सीटी स्कैन(What is HR CT scan) :-

एचआर सीटी स्कैन मरीज की छाती के अंदर कोरोना संक्रमण की 3-डी तस्वीर देता है। एक्स-रे में जिन चीजों पर नजर नहीं जाती, वह इससे देखा जा सकता है। अगर मरीज को खांसी, सांस लेने में तकलीफ है और ऑक्सीजन का स्तर नीचे जा रहा है तो एचआर सीटी स्कैन बेहतर टेस्ट है। यह टेस्ट रोग की तीव्रता दिखा सकता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Healthy lifestyle 😷 🙏के साथ।
   

Translate To English


White fungus attacks after black fungus, how does the body get infected ? 

 May 20, 2021

 Symptoms of white fungus:

 Patients were showing symptoms like corona but they did not have corona at all. All his tests were negative. On being tested, it was revealed that he was infected with white fungus.

 Bihar (Patna): In the midst of Coronavirus epidemic, cases of Black Fungus in Bihar are seeing a boom these days. Meanwhile, now there has been a stir because of getting the case of Four White Fungus Cases In Patna. Four patients of White Fungus have been reported in Patna, the capital of Bihar. One of the infected patients also includes a famous specialist from Patna.


 White fungus is more dangerous than black fungus:


This disease is being described as more dangerous than black fungus. It is being said that the lungs like white corona also infect the lungs. At the same time, infection can also spread to other parts of the body such as nails, skin, stomach, kidney, brain, private parts and mouth.

 

White fungus cases surfaced here:-


 So far, four patients of White Fungus have been exposed in Patna. This information has been given by SN Singh, head doctor of PMCH's microbiology department.

 This is how patients get infected with white fungus (this is how patients found infected with white fungus)

 Four patients showed corona-like symptoms in four patients but they did not have corona. All his tests were negative. On being tested, it was revealed that he was infected with white fungus.


 However, it is a matter of relief that only four patients were cured by giving anti fungal medicine. According to doctors, lungs are also infected with white fungus. An infection similar to a corona appears when HRCT is performed.

 Doctors say that if the symptoms of corona appear in HRCT then it is necessary to check the mucus culture to detect white fungus. He told that the reason for white fungus is also the lack of immunity like black fungus. Its risk is more in those people who are diabetic patients. Or taking steroid medications for a long time.

 HRCT?


 CT scan shows the level of infection: -


 Civil surgeon Dr. Abhay Bhushan Prasad said that CT scan is very effective for patients who have trouble breathing. This indicates the actual state of infection in the langs.

 What is HR CT scan: -


 The HR CT scan gives a 3-D picture of a corona infection inside the patient's chest. Things that are not seen in the X-ray can be seen from it. HR CT scan is a better test if the patient has cough, difficulty in breathing and oxygen level is going down. This test can show the intensity of the disease.

 
If you liked this article, then do share it and stay connected with your website Healthy lifestyle 😷🙏 to read other similar articles.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विटामिन बी 12 की कमी को पूरा इस तरह करें,शाकाहारी लोग(Complete the deficiency of vitamin B12 in this way, vegetarian people)

विटामिन बी12(Vitamin B12) . यह विटामिन हमारे रेड ब्लड सेल्स (Red blood cells) के निर्माण के लिए बहुत आवश्यक है. यह अक्सर नॉन्वेजिटेरियन (Non-vegetarian) फूड आइटम्स में पाया जाता हैं और इसके कारण शाकाहारी (Vegetarians) लोगों में काफी हद तक इसकी कमी पाई गई हैं. तो अगर आप शाकाहारी हैं और वीटामिन बी12 की कमी से चिंतित हैं, तो हम आपको बताएंगे विटामिन बी12 से भरपूर वो 5 वेजिटेरियन फूड आइटम्स (Vegetarian food items) जिसका सेवन आप कर सकते हैं. डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products) : - सबसे पहले, यह पाया गया है की 250 ml दूध में vitamin B12 लगभग 1.2 - 2.4 तक शामिल होते हैं. इसलिए आप ध्यान रखे कि आप दूध और दूध से बने फूड आइटम्स जैसे मखन, पनीर, दही और चीज (Cheese) का सेवन जरूर करे. फोर्टीफाइड सीरियल्स (Fortified Cereals):- ऐसे काफी सारे फूड्स हैं जिनमे कुछ मात्रा में बी12 मिलाया जाता हैं. उनमें से एक हैं, आपके ब्रेकफास्ट (Breakfast Cereals) सीरियल्स, तो अगर आप शाकाहारी हैं और अगर आपमें विटामिन बी12 की कमी है तो आप सीरियल्स को अपने नाश्ते में शामिल कर सकते है. सोय...

भरपूर vitamin-k मिलेगा इन फूड्स से, दिल और हड्डियां होगी स्वस्थ(These foods will get plenty of vitamin K, heart and bones will be healthy)

संपूर्ण सेहत के लिए vitamin-K का सेवन बहुत जरूरी है। जानिए कौन-से फूड्स से प्राप्त कर सकते हैं vitamin-K ? हमा रे शरीर के लिए हर विटामिन जरूरी होता है। इसी तरह विटामिन-के हमारी हड्डियों की मजबूती और दिल के स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आपके शरीर में इस विटामिन की कमी हो जाती है, तो हड्डियों के कमजोर होने का खतरा बन जाता है। लेकिन आप कुछ फू्ड्स का सेवन करके इस विटामिन की कमी को दूर कर सकते हैं। आइए विटामिन-के से भरपूर फूड्स के बारे में जान लेते हैं। 1.हरी मटर मटर का सेवन स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत को भी फायदा पहुंचाता है। 100 ग्राम हरी मटर से करीब 26 एमसीजी विटामिन-के मिल सकता है। इसलिए अपने आहार में इसे शामिल करना न भूलें। 2. अनार अनार खाना किसे पसंद नहीं है। यह आपके शरीर में खून की मात्रा सुधारने में भी मदद कर सकता है। इसके अलावा 100 ग्राम अनार में करीब 16 एमसीजी विटामिन-के मौजूद होता है। 3.एवोकाडो अगर एवोकाडो में मौजूद विटामिन-के की बात करें, तो आपको इसकी 100 ग्राम मात्रा में करीब 21 एमसीजी विटामिन-के मिलेगा। जो कि ...