सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भरपूर vitamin-k मिलेगा इन फूड्स से, दिल और हड्डियां होगी स्वस्थ(These foods will get plenty of vitamin K, heart and bones will be healthy)

संपूर्ण सेहत के लिए vitamin-K का सेवन बहुत जरूरी है। जानिए कौन-से फूड्स से प्राप्त कर सकते हैं vitamin-K ?

हमारे शरीर के लिए हर विटामिन जरूरी होता है। इसी तरह विटामिन-के हमारी हड्डियों की मजबूती और दिल के स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आपके शरीर में इस विटामिन की कमी हो जाती है, तो हड्डियों के कमजोर होने का खतरा बन जाता है। लेकिन आप कुछ फू्ड्स का सेवन करके इस विटामिन की कमी को दूर कर सकते हैं। आइए विटामिन-के से भरपूर फूड्स के बारे में जान लेते हैं।


1.हरी मटर

मटर का सेवन स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत को भी फायदा पहुंचाता है। 100 ग्राम हरी मटर से करीब 26 एमसीजी विटामिन-के मिल सकता है। इसलिए अपने आहार में इसे शामिल करना न भूलें।


2. अनार

अनार खाना किसे पसंद नहीं है। यह आपके शरीर में खून की मात्रा सुधारने में भी मदद कर सकता है। इसके अलावा 100 ग्राम अनार में करीब 16 एमसीजी विटामिन-के मौजूद होता है।

3.एवोकाडो

अगर एवोकाडो में मौजूद विटामिन-के की बात करें, तो आपको इसकी 100 ग्राम मात्रा में करीब 21 एमसीजी विटामिन-के मिलेगा। जो कि वजन कम करने के साथ-साथ दिल को स्वस्थ बनाने में भी योगदान दे सकता है।

4.पालक

स्वस्थ शरीर के लिए पालक काफी फायदेमंद फूड है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट के साथ विटामिन-के और विटामिन-ए होता है। 100 ग्राम पालक में करीब 483 एमसीजी विटामिन-के पाया जाता है।

5.कीवी



इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए कीवी का सेवन काफी किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि इसमें फोलेट, पोटैशियम के साथ विटामिन-के भी मिलता है। कीवी की 100 ग्राम मात्रा में करीब 40 एमसीजी विटामिन-के होता है।

monition - फूड का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट से संपर्क जरूर करें।

Translate To English-



 May 23, 2021

 Vitamin-K intake is very important for overall health. Know from which foods you can get vitamin-K?


 Every vitamin is necessary for our body. Likewise, vitamin-K plays an important role in the strengthening of our bones and in the health of the heart. If there is a deficiency of this vitamin in your body, there is a risk of weakening of bones. But you can overcome the deficiency of this vitamin by taking some food. Let's know about foods rich in vitamin-K.


 1. Green peas

 Eating peas tastes good as well as health. About 26 mcg of vitamin-K can be obtained from 100 grams of green peas. So do not forget to include it in your diet.


 2. Pomegranate

 Who does not like eating pomegranate. It can also help improve the amount of blood in your body. Apart from this, about 16 mcg of vitamin-K is present in 100 grams of pomegranate.

 3.Avocado

 If you talk about the vitamin-K present in avocado, you will get about 21 mcg of vitamin-K in 100 grams of it. Which can contribute to lose weight as well as make the heart healthy.

 4. Spinach

 Spinach is a very beneficial food for a healthy body. It contains Vitamin-K and Vitamin-A along with antioxidants. About 483 mcg of vitamin-K is found in 100 grams of spinach.

 5.Kiwi

 Kiwi is consumed heavily to strengthen immunity. But let us tell you that folate, potassium along with vitamin-K are also available in it. 100 grams of kiwi contains about 40 mcg of vitamin-K.

 monition - Be sure to contact your doctor or nutritionist before consuming food.

Support us🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विटामिन बी 12 की कमी को पूरा इस तरह करें,शाकाहारी लोग(Complete the deficiency of vitamin B12 in this way, vegetarian people)

विटामिन बी12(Vitamin B12) . यह विटामिन हमारे रेड ब्लड सेल्स (Red blood cells) के निर्माण के लिए बहुत आवश्यक है. यह अक्सर नॉन्वेजिटेरियन (Non-vegetarian) फूड आइटम्स में पाया जाता हैं और इसके कारण शाकाहारी (Vegetarians) लोगों में काफी हद तक इसकी कमी पाई गई हैं. तो अगर आप शाकाहारी हैं और वीटामिन बी12 की कमी से चिंतित हैं, तो हम आपको बताएंगे विटामिन बी12 से भरपूर वो 5 वेजिटेरियन फूड आइटम्स (Vegetarian food items) जिसका सेवन आप कर सकते हैं. डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products) : - सबसे पहले, यह पाया गया है की 250 ml दूध में vitamin B12 लगभग 1.2 - 2.4 तक शामिल होते हैं. इसलिए आप ध्यान रखे कि आप दूध और दूध से बने फूड आइटम्स जैसे मखन, पनीर, दही और चीज (Cheese) का सेवन जरूर करे. फोर्टीफाइड सीरियल्स (Fortified Cereals):- ऐसे काफी सारे फूड्स हैं जिनमे कुछ मात्रा में बी12 मिलाया जाता हैं. उनमें से एक हैं, आपके ब्रेकफास्ट (Breakfast Cereals) सीरियल्स, तो अगर आप शाकाहारी हैं और अगर आपमें विटामिन बी12 की कमी है तो आप सीरियल्स को अपने नाश्ते में शामिल कर सकते है. सोय...

ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस का हमला, जाने शरीर को कैसे करता है संक्रमित (White fungus attacks after black fungus, how does the body get infected)?

सफेद कवक के लक्षण(Symptoms of white fungus): मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे थे लेकिन उनको कोरोना था ही नहीं. उनके सभी टेस्ट नेगेटिव थे. टेस्ट करवाने पर इस बात का खुलासा हुआ कि वे व्हाइट फंगस से संक्रमित हैं. बिहार(पटना ): कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच बिहार में इन दिनों ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामलों में तेजी देखी जा रही है. इस बीच अब व्हाइट फंगस (Four White Fungus Cases In Patna) के मामले मिलने से भी हड़कंप मचा गया है. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में व्हाइट फंगस (White Fungus) के चार मरीज सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों में पटना के एक फेमस स्पेशलिस्ट भी शामिल हैं. ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है व्हाइट फंगस(White fungus is more dangerous than black fungus): यह बीमारी ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक (More Dangerous Than Black Fungus) बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि व्हाइट फंगस से भी कोरोना की तरह फेफड़े संक्रमित होते हैं. वहीं शरीर के दूसरे अंग जैसे नाखून, स्किन, पेट, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स और मुंह के अंदर भी संक्रमण फैल सक...