DRDO ने कोविड-19 के लिए एंटीबॉडी डिटेक्शन के लिए विकसित की "एलीसा" किट(DRDO Develops "ELISA" Kit for Antibody Detection for COVID-19)
शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने एक नई एंटीबॉडी डिटेक्शन-आधारित किट विकसित की है, जो 75 मिनट में परिणाम दे सकती है और इसकी कीमत 75 रुपये होगी।
कोरोना महामारी (Coronavirus) से निपटने के लिए देश के प्रशासनिक तंत्र के साथ सहयोग कर रहे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एंटीबॉडी डिटेक्शन किट (Antibody Detection Kit) तैयार की है. यह किट अगले महीने बिक्री के लिए लॉन्च कर दी जाएगी.
नई दिल्ली :- 21 मई (भाषा) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोविड-19 रोधी एंटीबॉडी का पता लगाने वाली एक किट विकसित की है जिससे 75 मिनट में परिणाम मिल जाता है।
रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोरोना मरीजों के लिए दवा 2 DG के आविष्कार के बाद अब डीआरडीओ ने नया कारनामा कर दिखाया है। रक्षा अनुसंधान संगठन ने कोरोना वायरस एंटीबॉडी डिटेक्शन किट तैयार की है। इस किट का नाम 'DIPCOVAN' रखा गया है। इसके जरिए SARS-CoV-2 वायरस के साथ-साथ न्यूक्लियोकैप्सिड (S&N) प्रोटीन का भी 97% की उच्च संवेदनशीलता और 99% की विशिष्टता के साथ पता लगाया जा सकता है।
इसे दिल्ली स्थित वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विकसित किया गया है। यह किट पूरी तरह स्वदेशी है और इसे यहीं के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। इसके बाद दिल्ली के विभिन्न COVID अस्पतालों में 1000 से अधिक रोगियों के नमूनों पर व्यापक जांच के बाद इसकी क्षमता सत्यापित की गई।
अप्रैल 2021 में इस किट को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से मान्यता दी गई थी। अब मई में इस प्रोडक्ट को भारत ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से भी मंजूरी दे दी गई है। अब इस किट की खुले बाजार में बिक्री की जा सकती है। DIPCOVAN किट को तैयार करने का मकसद यह है कि इंसान के शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी एंटीबॉडी या प्लाज्मा का पता लगाया जा सके। इस किट की वैलिडिटी 18 महीने की होगी।
वैनगार्ड की ओर से जून के पहले सप्ताह में इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। पहले बैच में 100 किट मुहैया कराई जाएंगी। इसके बाद हर महीने 500 किट तैयार होंगी। इस किट की कीमत प्रति टेस्ट 75 रुपये के करीब होगी। इस किट के जरिए किसी व्यक्ति की कोरोना से लड़ने की क्षमता और उसकी पिछली हिस्ट्री के बारे में पता लगाने में मदद मिलेगी। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ(DRDO) के इस प्रयास की सराहना की है।
बता दें कि इसी सप्ताह इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोवीसेल्फ नाम की होम टेस्टिंग किट को भी मंजूरी दी है, जो एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट है। इस किट की मदद से लोग घर बैठे खुद ही अपना कोरोना टेस्ट कर सकेंगे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Healthy lifestyle 😷 🙏के साथ।
Translate To English-
According to a statement released on Friday, the Defense Research and Development Organization has developed a new antibody detection-based kit, which can deliver results in 75 minutes and will cost Rs 75.
The Defense Research and Development Organization (DRDO), which is collaborating with the country's administrative machinery, has prepared an Antibody Detection Kit to deal with the Coronavirus. This kit will be launched for sale next month.
New Delhi: - 21 May (Language) Defense Research and Development Organization (DRDO) has developed a kit to detect anti-Kovid-19 antibodies, which results in 75 minutes.
The Ministry of Defense gave this information on Friday.
After the invention of the drug 2DG for Corona patients, DRDO has now done a new feat. The Defense Research Organization has designed the Corona Virus Antibody Detection Kit. The kit is named 'DIPCOVAN'. Through this SARS-CoV-2 virus as well as nucleocapsid (S&N) proteins can also be detected with high sensitivity of 97% and specificity of 99%.
It has been developed in collaboration with Delhi-based Vanguard Diagnostics Private Limited. This kit is completely indigenous and has been developed by the scientists here. Subsequently, its capacity was verified after extensive investigation on samples of more than 1000 patients at various COVID hospitals in Delhi.
In April 2021, the kit was accredited by the Indian Council of Medical Research. Now in May this product has also been approved by the India Drugs Controller General of India. Now this kit can be sold in the open market. The purpose of preparing the DIPCOVAN kit is to detect the antibodies or plasma needed to fight the corona in the human body. The validity of this kit will be 18 months.
Vanguard will launch it in the first week of June. 100 kits will be provided in the first batch. After this, 500 kits will be ready every month. The price of this kit will be around Rs 75 per test. This kit will help in finding out about the ability of a person to fight the corona and his previous history. Defense Minister Rajnath Singh praised this effort by DRDO.
Let me tell you that this week the Indian Council of Medical Research has also approved a home testing kit called CoviSelf, which is a rapid antigen test kit. With the help of this kit, people will be able to do their own corona test by sitting at home.
If you liked this article, then do share it and be connected to read other similar articles with your own website Healthy lifestyle 😷 🙏.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
You can clear your doubts by writing a message