सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ब्लैकफंगस को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी(Government issued advisory regarding blackfungas)😷

Government issued advisory about Blackfungs, share it as much as possible and reach the needy.


 

Precautions:

  1 - Do not start steatoid medicine at the behest of yourself or a non-specialist doctor, friend, friend or relative. Statoid medicines like - Dexona, Medrol etc.
 2 - Use of Statoid Expert doctors give only 5-10 days to some patients, that too 5-7 days after the onset of disease. Only serious patients require a lot of investigation before this.

 What to do :

 If you have any of the above symptoms, then immediately go to a government hospital or any other specialist doctor. Show immediate ear throat, eye medicine, chest or plastic surgery, and start treatment. .

 

The government has issued an advisory regarding the black fungus.

  It states that after Kovid-19 infection, the black fungus or mucarmycosis spreads to the face, nose, sinus, eye and brain and destroys it.
 After Kovid, Blackfungus i.e. Mucarmicosis has started spreading across the country.

 Who can? -

 Statoid medicine given during Kovid is Dexamithazone, Methyl Prednisolone etc.
 2 - Kovid patient had to be put on oxygen or kept in ICU
 3- There is no good control of diabetes
 4- Medication for cancer, kidney transplant etc. is going on.

 Precautions:

 3. Delivering a steatoid in the first 5 to 7 days of symptoms has adverse effects. Do not start the statoid as soon as the insurance starts. This increases the insurance.
  4. At the beginning of treatment, ask the doctor if there is no steroids in these medicines. If it is, why are these medicines being given to me?
 Stay in regular contact with a specialist doctor when the steatoid starts.
 

 What are the symptoms?

 4 - There is pain, swelling or numbness on one side of the face (do not feel the touch when touched).
  5 - toothache, teeth start moving, chewing pain
 . 6 - Blood in the mucus nline when vomiting or coughing.


 Do not keep this information to yourself.

 Share it with all your family and friends and all, you do not know how much life you are saving by sharing this information. Share it and help people so that more and more people can get information and avoid black fungus.


 If you liked this article, then do share it and stay connected with your own website Healthy lifestyle 😷🙏 to read other similar articles.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

घी के साथ दूध को लेने फायदे(Benefits of consuming milk with ghee)

प्रतिदिन दूध में 1 चम्मच घी मिलाकर पीने के लाभकारी फायदे (Beneficial benefits of mixing 1 teaspoon of ghee in milk daily): दूध को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. दूध कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. घी मिला दूध पीने से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है. दूध और घी(Milk and Ghee):  घी एंटीऑक्सिडेंट के साथ ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल खूबियों से भरपूर होता है. Highlights 1.शुद्ध देसी घी को सुपरफूड भी माना जाता है. 2.दूध में घी मिलाकर पीने से हड्डियां मजबूत बनती हैं. 3.दूध कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है घी के साथ दूध पीने के फायदे(Benefits  Of Drinking Milk With Ghee):  दूध को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. दूध कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. दूध के सेवन से हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है. लेकिन जब बात घी की आती है तो ये भी गुणों में कम नहीं है. गाय के शुद्ध देसी घी को सुपरफूड भी माना जाता है क्योंकि यह एंटीऑक्सिडेंट के साथ ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल खूबियों से भरपूर होता है. बहुत से लोग घी को सि...

Mint Benefits

अस्थमा से लेकर हैजा तक कई समस्याओं के लिए रामबाण है पुदीना !  Mint Benefits : पुदीने का सेवन करने से शरीर ठंडा और मन शांत रहता है. पुदीने में कई सारे पोषक तत्व होते हैं. पुदीने में मेंथोल, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, मैंगनीज, विटामिन सी, विटामिन-ए, रिबोफ्लेविन, आयरन, वसा और कॉपर आदि पोषक तत्व होते हैं. पुदीने की तासीर ठंडी होती है. गर्मियों में पुदीने की चटनी का सेवन अधिक किया जाता है. पुदीने का सेवन करने से शरीर ठंडा और मन शांत रहता है. पुदीने में कई सारे पोषक तत्व होते हैं. पुदीने में मेंथोल, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, मैंगनीज, विटामिन सी, विटामिन-ए, रिबोफ्लेविन, आयरन, वसा और कॉपर आदि पोषक तत्व होते हैं. इसके अलावा इसमें एंटीवायरल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. ये कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने का काम करता है. पेट की समस्या दूर करने के लिए - पेट के रोग के लिए आप एक चम्मच शहद और एक चम्मच पुदीने के रस और गुनगुने पानी मिलाकर पी सकते हैं. इससे पेट को काफी आराम मिलता है. बदहजमी और पेट दर्द के लिए आप पुदीने को उबालकर शहद मिलाकर इसका सेवन कर सकते...

अगर आप नाश्ते में लेते है ये चीजें! तो कभी कम नहीं हो सकती आपकी पेट की चर्बी(If you take these things for breakfast! So your belly fat can never be reduced.)

लोग फि टनेस पाने के लिए क्या-क्या करते हैं। कई सर्वे के अनुसार आप शरीर पर चर्बी होने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में आपको बैली फैट कम करने के साथ फिट रहने की कोशिश करनी चाहिए। खुद को फिट रखने में ब्रेकफॉस्ट का भी अहम रोल होता है, ऐसे में आपको अगर हमेशा स्लिम ट्रिम रहना है, तो ऐसी चीजें हैं, जो आपको नाश्ते में नहीं खानी चाहिए पकौड़े-कचौड़ी(Fritters) :- सुबह-सुबह तली चीजें खाना बिल्कुल भी सही नहीं है। आप पकौड़े और कचौड़ी जैसी तली हुई चीजें सुबह नहीं खाएंगे, तो आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा।  प्रोसेस्ड फूड (Processed foods) :- ऐसे खाद्य पदार्थों को कई बार पकने की क्रिया से गुजरना पड़ता है। साथ ही तेल, मसाले, घी होने की वजह से ये सेहत के लिए भी अच्छे नहीं होते। आपको चिप्स, पॉपकॉर्न, ड्राई फ्रूट्स, स्नैक्स आदि से दूर रहना चाहिए।    फ्रूट जूस (Fruit juice):- आपको कोशिश करनी चाहिए कि मार्केट में उपलब्ध फ्रूट जूस बिल्कुल न पिएं बल्कि आप घर में ही फलों का जूस निकालकर पी सकते हैं। आपके पास अगर जूस की जगह फल खाने का समय...